प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार हरित ऊर्जा के क्षेत्र में सतत विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह विचार केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे के एक ट्वीट के उत्तर में व्यक्त किए, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि फेम II योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों ने 22.9 करोड़ लीटर ईंधन बचाया है और साथ ही 33.9 करोड़ किलोग्राम सीओ 2 को कम किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कर कहा “ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में सतत विकास के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”
ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में सतत विकास के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। https://t.co/Kx9oDa5CL7
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2023