Sensex 622 अंक की भारी तेजी के साथ बंद, HDFC के शेयर 5% चढ़े

0

BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 622 अंक की भारी तेजी के साथ बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद HDFC और HDFC Bank और Reliance Industries के शेयरों में भारी उछाल की वजह से शेयर बाजारों पर यह उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में Sensex 622.44 अंक यानी 2.06 फीसद की उछाल के साथ 30,818.61 अंक पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty 187.45 अंक यानी 2.11 फीसद की तेजी के साथ 9,066.55 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पर एचडीएफसी के शेयरों में सर्वाधिक पांच फीसद की तेजी देखने को मिली। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, L&T, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा के शेयरों में उल्लेखीय तेजी देखने को मिली।