17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home education पुलिस कांस्टेबल और फारेस्ट गॉर्ड की भर्ती को लेकर आयोग को मिली...

पुलिस कांस्टेबल और फारेस्ट गॉर्ड की भर्ती को लेकर आयोग को मिली हरी झंडी,STF ने जाँच के बाद दी क्लीन चीट

13

पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने एहतियातन पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट और फॉरेस्ट गार्ड की भावी परीक्षा की प्रक्रिया रोक दी थी। आयोग के अध्यक्ष ने एसटीएफ को पत्र भेजकर इन दोनों भर्तियों पर एसटीएफ जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। यह कहा गया था कि एसटीएफ इन भर्तियों में संदिग्ध तथ्य देखने के बाद बताएगी।

सोमवार को एसटीएफ ने दोनों भर्तियों को हरी झंडी दिखा दी। आयोग जल्द ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी करेगा, जिसमें एक लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में दो लाख 10 हजार उम्मीदवार शामिल होने जा रहे हैं, जिनके लिए आयोग ने करीब 610 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। एसटीएफ की रिपोर्ट आने के बाद न केवल आयोग, बल्कि इन लाखों अभ्यर्थियों ने भी राहत की सांस ली है।

एई, जेई, प्रवक्ता भर्ती को भी मिली हरी झंडी

पटवारी पेपर लीक मामले के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अन्य तीन भर्तियों एई, जेई और प्रवक्ता भर्ती पर भी शक बादल मडराने लगे थे। लेकर एसटीएफ की जांच के बाद आयोग ने इसको हरी झंडी दिखा दी हैं।भविष्य में इन परीक्षाओं लेकर कोई मामला आता हैं तो उसी हिसाब से आयोग उसका फैसला लेगा।

एसटीएफ की फॉरेस्ट गार्ड व पुलिस कांस्टेबल को क्लीयरेंस मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू हो गई है। एई, जेई, प्रवक्ता भर्ती की प्रक्रिया भी चलती रहेगी।
– गिरधारी सिंह रावत, सचिव, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग