महामारी और मंदी के दौर में भी भारत की आईटी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम से विदेशी क्लाइंट्स को खूब भा रही हैं और इसका सुबूत है इन्फोसिस कंपनी के सीईओ की बढ़ी सैलरी। सीईओ सलील पारेख की सैलरी पिछले साल के 34.27 करोड़ रुपए के सालाना आंकड़े से बढ़कर 49.68 करोड़ हो गई है।