17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home सेहत Spiritual Health भक्ति और अध्यात्म की एक अद्भुत घटना आप भी देखिए!

भक्ति और अध्यात्म की एक अद्भुत घटना आप भी देखिए!

8

उत्ताराखंड में धर्म और आस्था का लोगों में एक अलग ही स्थान हैं हिमालय को शिव की तपोभूमि माना जाता हैं,वर्षो से लोग शिव का स्मरण,पूजा और तपस्या करने हिमालय की इन चोटियों पर जातें रहें हैंl ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ से प्रकाश में आया हैंl

बीतें दिनों 27 वर्षीय युवती हरमिंदर कौर अपनी माँ के साथ लखनऊ से कैलाश मानसरोवर यात्रा में निकली थी प्रशासन  द्वारा मिली अनुमति  के अनुसार दोनों माँ-बेटी को 25 मई को वापस उतरना था परन्तु बेटी हरमिंदर कौर शिव भक्ति में इतनी तल्लीन हैं की नीचे उतरने का नाम तक नहीं ले रही हैl वह यह तक बोल रही की वह माँ पार्वती का अवतार हैं और शिव से विवाह करेगी ,बेटी का दृढ़ संकल्प देख माँ ने अकेले वापिस लौटने का निश्चय किया और लौट आईl

इस बारे में बारें में जब पुलिस प्रशासन को पता चला तो वो अपनी टीम के साथ वहां पहुची मगर युवती को साथ लाने में नाकाम रहींl प्रशासन द्वारा बताई जा रही सूचना के अनुसार युवती की दिमागी हालत सही नहीं हैं,अब इसे भक्ति कहें या पागलपन इसका अनुमान लगाना संभव नहीं हैंl