Home news Teej Special 2019: मां पार्वती की पूजा के समय करें इन मंत्रों...

Teej Special 2019: मां पार्वती की पूजा के समय करें इन मंत्रों का जाप

14

मां पार्वती की पूजा

मां पार्वती की पूजा
हरियाली तीज
, सुहागिनों का यह उत्सव श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं, लड़कियां नए कपड़े पहनती हैं, मेहंदी लगाती हैं और सज सवर कर इस पर्व को धूमधाम से मनाती हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत भी रखती हैं।

कब है हरियाली तीज!

सुहागिनों का पर्व हरियाली तीज इस बार शनिवार, 3 अगस्त को है।

पूजा का शुभ मुहूर्त

वहीं इस बार भगवान शिव और पार्वती  की पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर के बाद का है। आप दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से रात 10:21 बजे तक शिवजी और पार्वती की आराधना कर सकते हैं।

पूजा के समय अवश्य करे इस मंत्र का जाप

“देहि सौभाग्य आरोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
पुत्रान देहि सौभाग्यम देहि सर्व।
कामांश्च देहि मे।।
रुपम देहि जयम देहि यशो देहि द्विषो जहि।।”