17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म दैनिक पूजा ऐसे करें साईं बाबा की पूजा, इन मंत्रों का भी अवश्य करें...

ऐसे करें साईं बाबा की पूजा, इन मंत्रों का भी अवश्य करें उच्चारण

18

साई बाबा की पूजा की विधि

साई बाबा की पूजा की विधि  साईं बाबा का पवित्र स्नान
साईं बाबा की मूरत या फोटो को सबसे पहले आप त्रिमिद (पानी , दूध और दही ) का मिश्रण से स्नान करना चाहिए . फिर साफ़ पानी से पुनः स्नान कराकर साफ़ रेशमी कपडे से धीरे धीरे पोछना चाहिए .

2 दीपक साईं बाबा के नाम जलाना 

श्री साईं बाबा के श्रदा और सबुरी को समर्प्रित 2 दीपक साईं बाबा के आगे घी से जलाने चाहिए . घी के दीपक में घी इतना डाले की वो कम से कम २० मिनिट तक जल सके

साईं सतचरित्र का पाठ 

श्री साई सत्चरित्र का फिर पाठ करे या बाबा साईं के बारे में दिल से मनन करे
उन्हें दिल से धन्यवाद दे जो उन्होंने अपने भक्तो के लिए किया .
आप फिर साई बाबा के 108 नाम वाली नामवाली का पाठ भी कर सकते है

साईं बाबा के मंत्र उचारण 

श्री साई बाबा के मंत्रो का उच्चारण करे . जय जय साईं राम साईं राम हरे हरे या ॐ साईं नाथाय नमः ॐ श्री शिर्डी देवाय नमः

साईं बाबा को भोजन अर्पण 

श्री साईं बाबा को फिर भोजन फल फ्रूट अर्पण करे ……….वही भोजन अर्पण के बाद आप प्रसाद ले ले
और बचे हुए भोजन को गाय कुते और अन्य जीवो में बाँट दे ….

श्री साईं बाबा मनन 

हर दिन श्री साईं बाबा से अपने दिल की बात कहे ….उन्हें अपना मित्र गुरु समझ कर हमेशा उनसे जुड़े रहे |
उन्हें महसूस करे |
साईनाथ के दो अनमोल रत्न पर पूर्ण विश्वास रखे जो है श्रद्दा और
सबुरी|