Home भक्ति धर्म Mystery of Indian History #BharatGatha क्या है कुम्भलगढ़ किले में स्थित ‘बादल महल’ का रहस्य?

#BharatGatha क्या है कुम्भलगढ़ किले में स्थित ‘बादल महल’ का रहस्य?

16

क्या है कुम्भलगढ़ किले में स्थित ‘बादल महल’ का रहस्य?

क्या है कुम्भलगढ़ किले में स्थित ‘बादल महल’ का रहस्य? – झीलों की नगरी उदयपुर से 84 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ये है Mega Structure of India… Kumbhalgarh Fort. महाराणा कुम्भ के द्वारा बनावाया गया ये किला चीन की दीवार को मात देता है। ऐसा माना जाता हैं कि महाराज कुम्भ से पहले यहां जैन शासकों का राज था, यही वजह है कि यहां जैन मंदिर भी मौजूद हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=gnqej7QehaI&list=PLWudyHO89X0HORRmAwq0-L2w1vZ8cDb2s&index=21

 

कुम्भलगढ़ किला राजस्थान –

Kumbhalgarh Fort – कुम्भलगढ़ किला राजस्थान (Kumbhalgarh Fort Rajasthan) में है. कुम्भलगढ़ किले का इतिहास (History of Kumbhalgarh Fort) उलेखनीय है, हम आपको इस लेख में कुम्भलगढ़ किले की (Kumbhalgarh Fort In Hindi) जानकारी विस्तार में देंगे.

कुंभलगढ़ दुर्ग – Kumbhalgarh Fort  

अरावली पर्वतमाला की तलहटी पर बना हुआ यह किला पर्वतमाला की तेरह पहाड़ी चोटियों से घिरा हुआ है और 1,914 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह आकर्षक किला एक जंगल के बीच स्थित है जिसको एक वन्यजीव अभयारण्य में बदल दिया है। यह किला चित्तौड़गढ़ महल राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे खास मेवाड़ किला है जिसकों देखकर कोई भी इसकी तरफ आकर्षित हो सकता है। अगर आप राजस्थान या इसके उदयपुर शहर की यात्रा कर रहे हैं तो आपको कुंभलगढ़ किला (Kumbhalgarh Fort) को देखने के लिए भी जरुर जाना चाहिए।

किले में स्थित बादल महल का बेहद अहम

इनमें सबसे खास बादल महल अपने आप में बेहद अहम है।
मंदिर का निर्माण इस तर से किया गया है
कि आपको कहीं भी गर्मी महसूस नहीं होगी, ठंडी हवा के झोंके लगेंगे।

कुम्भलगढ़ किले का इतिहास – History of Kumbhalgarh Fort

इस किले (Kumbhalgarh Kila) के इतिहास को लेकर प्रयाप्त जानकारी उपलब्ध ना होने के कारण हम इस किले के इतिहास को लेकर ज्यादा कुछ नही कह सकते। कहा जाता है की इस किले का प्राचीन नाम मछिन्द्रपुर था, जबकि इतिहासकार साहिब हकीम ने इसे माहौर का नाम दिया था।

माना जाता है की वास्तविक किले का निर्माण मौर्य साम्राज्य के राजा सम्प्रति ने छठी शताब्दी में किया था। 1303 AD में अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण करने से पहले का इतिहास आज भी अस्पष्ट है।

आज जिस कुम्भलगढ़ किले (Kumbhalgarh Kila) को देखते है
उसका निर्माण हिन्दू सिसोदिया राजपूतो ने करवाया और वही कुम्भ पर राज करते थे।
आज जिस कुम्भलगढ़ को हम देखते है उसे प्रसिद्ध आर्किटेक्ट एरा मदन ने विकसित किया था और अलंकृत किया था।

राणा कुम्भ का मेवाड़ साम्राज्य रणथम्बोर से ग्वालियर तक फैला हुआ है
जिनमे मध्यप्रदेश राज्य का कुछ भाग और राजस्थान भी शामिल है।
कुल 84 किले उनके अधिराज्य में थे,
कहा जाता है की राणा कुम्भ ने उनमे से 32 किलो को डिजाईन किया था।