नई दिल्ली- लाल किला, दिल्ली में स्थित भारत की सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक इमारतों में से एक है। मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा निर्मित दिल्ली में सबसे प्रसिद्ध यह स्मारक मोटी लाल बलुआ पत्थर से बना है जिसके कारण इसे लाल किला कहा जाता है। किले के ठीक सामने अतिप्राचीन गौरीशंकर माता का मंदिर भी मौजूद है। भारत गाथा के तीसरे एपिसोड में जानिए लाल किले का इतिहास।