माँ गंगा जी की आरती | Aarti

108

माँ गंगा जी की आरती कीजै

माँ गंगा जी की आरती |
श्री गंगे माता, मैया जय गंगे माता।

जो नर तुमको ध्याता, सो ही नर तर जाता। श्री जय…

चंद्र सी ज्योति तुम्हारी, जल निर्मल आता।

शरण पड़े जो तेरी, सो ही नर तर जाता।। श्री जय…

पुत्र सगर के तारे, सब जग को ज्ञाता।

कृपा दृष्टि तुम्हारी, त्रिभुवन सुख पाता।। श्री जय…

एक बार भी जो नर, शरणागत आता।

यम की त्रास मिटा कर, परम गति पाता।। श्री जय…

श्री गंगा जी की आरती, जो कोई नर गाता।

कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पाता।। श्री जय…

श्री श्री 1008 गुरु कमलानंद जी महाराज द्वारा रचित

बाबा महावतार सेवा ट्रस्ट(रजि.)
मंदिर-
(श्री काली देवी मंदिर, बैंक कॉलोनी, नजदीक, रेलवे फाटक,
सीएमसी अस्पताल, हिसार, हरियाणा)
धाम-
(बड़वा धाम, हिसार, राजगढ़ रोड़, SH52 बड़वा)