17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म नवरात्रि के दूसरे दिन कीजिए वाराणसी में स्थित मां ब्रह्मचारिणी के भव्य...

नवरात्रि के दूसरे दिन कीजिए वाराणसी में स्थित मां ब्रह्मचारिणी के भव्य मंदिर के दर्शन

129

नवरात्रि के दूसरे दिन कीजिए वाराणसी में स्थित मां ब्रह्मचारिणी के भव्य मंदिर के दर्शन

वाराणसी- आज नवरात्रि का दूसरा दिन है। आज के दिन मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है। देश में मां ब्रह्मचारिणी के कई खूबसूरत मंदिर हैं जिनमें से मां का एक भव्य मंदिर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है। वाराणसी के कर्णघंटा क्षेत्र के बालाजी घाट पर स्थित मां का ये मंदिर ऐतिहासिक औऱ चमत्कारी है। इस मंदिर में पूरे साल मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन के लिए भक्तजन दूर-दराज के इलाकों से आते हैं और नवरात्रि में तो यहां मां के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब-सा आ जाता है।

नवरात्रि के दूसरे दिन कीजिए वाराणसी में स्थित मां ब्रह्मचारिणी के भव्य मंदिर के दर्शन

नवरात्रि में खासकर नवरात्रि के दूसरे दिन इस मंदिर में मां के दर्शन के लिए भक्तों को घंटों लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भी भक्त नवरात्रि में मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन कर लेता है, उसके व्रत सफल हो जाते हैं।

नवरात्रि के दूसरे दिन कीजिए वाराणसी में स्थित मां ब्रह्मचारिणी के भव्य मंदिर के दर्शन

पौराणिक कथाओं में मां ब्रह्मचारिणी को हिमालय और मैना की पुत्री कहा गया है। माना जाता है कि मां ने कई सालों तक हिमालय पर भगवान शिव को पति के रुप में प्राप्त करने के लिए कड़ी तपस्या की थी।

नवरात्रि के दूसरे दिन कीजिए वाराणसी में स्थित मां ब्रह्मचारिणी के भव्य मंदिर के दर्शन

कोरोना काल के चलते मां के इस मंदिर में पिछले साल भी नवरात्रि में भड़कों का सैलाब उमड़ा था और आज नवरात्र के दूसरे दिन भी भक्त लगातार दूर-दराज के गांवों-शहरों से मां के दर्शन के लिए पथार रहे हैं।

Read: Navratri 2021: फूलों से सजा है मां का दरबार… दर्शन कीजिए मां वैष्णो धाम के