17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म हनुमान जी के 12 दिव्य नाम।। Hanuman Ji ke 12 Nam

हनुमान जी के 12 दिव्य नाम।। Hanuman Ji ke 12 Nam

26

 श्री हनुमान जी के

हनुमान जी के 12 दिव्य नाम
1 ॐ हनुमान

2 ॐ अंजनी सुत

3 ॐ वायु पुत्र

4 ॐ महाबल

5 ॐ रामेष्ठ

6 ॐ फाल्गुण सखा

7 ॐ पिंगाक्ष

8 ॐ अमित विक्रम

9 ॐ उदधिक्रमण

10.ॐ सीताशोकविनाशन

11.ॐ लक्षमणप्राणदाता

12.ॐ दशग्रीवदर्पहा

बजरंगबली के 12 नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है। बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है।

इन 12 नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री जी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं। यहां खास आपके लिए प्रस्तुत है हनुमान जी के 12 अचूक नाम :-
इन नामों को पढ़ने से होंगे यह फायदे :-
– नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है।
– प्रात: काल सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है।
– दोपहर में नाम लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है। दोपहर संध्या के समय नाम लेनेवाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है।
– रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है।
– लाल स्याही से मंगलवार को भोजपत्र पर बारह नाम लिखकर ही ताबीज बांधने से कभी सिरदर्द नहीं होता। गले या बाजू में तांबे का ताबीज ज्यादा उत्तम है। भोजपत्र पर लिखने वाला पेन नया होना चाहिए।
– उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की
श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल से रक्षा करते हैं।