17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म Astrology सूर्य का वृषभराशि में गोचर, 15 जून तक कैसा रहेगा मिथुन राशिवालों...

सूर्य का वृषभराशि में गोचर, 15 जून तक कैसा रहेगा मिथुन राशिवालों का भविष्यफल

7

जानिए 15 जून तक कैसा रहेगा मिथुन राशिफल वालों का भविष्यफल

मिथुन राशिवालों के लिए आने वाले ये दिन कठिनाइयों से भरे हो सकते हैं। धन, आय आपकी परेशानी का कारण बन सकती है। अनचाहा खर्च होने के संकेत हैं। इसलिए किसी भी वस्तु पर खर्च करने से पहले या किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले दो बार जरूर सोच-विचार कर लें।

गौ मां की सेवा से टलेंगे सकंट

अनचाहा खर्च और आय से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए गौमाता की सेवा जरुर करें। मिथुन राशि के जातकों के लिए हरे रंग की वस्तुओं का दान भी परेशानियां टाल सकता है।