17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home राज्य Kashmir Madadgaar मुहिम के जरिए हर कश्मीरी के दिल पर छाई CRPF

Madadgaar मुहिम के जरिए हर कश्मीरी के दिल पर छाई CRPF

8

सफल हुई CRPF की Madadgaar मुहिम। एक सर्वे के मुताबिक पिछले एक महीने में सीआरपीएफ के जवानों ने ‘मददगार’ मुहिम के जरिए 34 हजार से ज्यादा शिकायतों का समाधान किया। साथ ही कश्मीर के बाहर भी करीब 1200 परिवारों तक मदद पहुंचाई गई।

कभी घाटी में मासूमों को किताबें देकर तो कभी मरीजों को दवा देकर हर जरूरतमंद को इस हेल्पलाइन के जरिए मदद पहुंंचाने की पूरी कोशिश की गई जिसमें आवाम का भरोसा और मासूमों का दिल जीतने में सीआरपीएफ के जवान पूरी तरह से सफल रहे।