चर्चो को बनाया जाएगा क्वारंटाइन सेंटर्स, फंड के पैसे से मरीजों के भोजन की होगी व्यवस्था

0

कोरोना संक्रमण के चलते मिजोरम सरकार राज्य की चर्चों को क्वारंटाइन सेंटर में बदलने जा रही है। मिजोरम सरकार ने चर्चों को क्वारंटाइन सेंटर्स में तब्दील करने का आग्रह किया था जिस पर चर्चों को अनुमति मिल गई है।
राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, कुछ चर्च अपने स्वयं के फंड से लोगों को भोजन प्रदान करने के लिए सहमत हुए हैं। राज्य डीआइपी ने कहा, “मिजोरम में चर्चों ने चर्च के हॉल को संगरोध सुविधाओं के रूप में उपयोग करने के लिए राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। कुछ चर्चों ने अपने स्वयं के फंड से पूरे संस्थागत संगरोध अवधि के लिए भोजन प्रदान करने के लिए भी कहा है।”
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।