आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव से एक महीन पहले देवड़ा को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था।
आपको बता दें कि नई दिल्ली में 26 जून को राहुल गांधी से मिलने के बाद मिलिंद देवड़ा ने अपने इस्तीफे की बात को जाहिर किया था। देवड़ा ने अपने दफतर से जारी बयान में कहा है कि इसके बारे में मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को अवगत कराया गया है, इस कदम को राहुल गांधी के AICC के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद एकजुटता और सामूहिक जिम्मेदारी के तौर पर देखा जा रहा है।
हांलाकि जल्द ही सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई जा सकती है संभावन्ना है कि पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को अस्थायी नेता के तौर पर कुछ समय के लिए चुना जाएगा और फिर किसी नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।