स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश, सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू खाने व थूकने पर लगे रोक

1

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है। केंद्र सरकार ने जहां 14 अप्रैल 2020 तक पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई, साथ ही कई तरह की रोक भी लागू है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू खाने और थूकने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस थूक के साथ निकलने वाले सलाइवा से सबसे ज्यादा फैल रहा है। इसे देखते हुए ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये कदम उठाया है। मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि गैर धूम्ररहित चबाने वाले तंबाकू,

पान मसाला और सुपारी से शरीर में लार (सलाइवा) अधिक बनता है और इसे खाने के बाद व्यक्ति यहां-वहां थूकने की कोशिश करता है। ऐसे में तंंबाकू खाने और थूकने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए क्योंकि इससे कोरोना वायरस संक्रमण का काफी ज्यादा खतरा है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि सार्वजिनक स्थानों पर थूकने से कोविड 19 के प्रसार में तेजी आ सकती है।