17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Lockdown पर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में मास्क लगाए दिखे PM...

Lockdown पर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में मास्क लगाए दिखे PM Modi

3

Coronavirus के बढ़ते मामलों के बीच 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि खत्म होने वाली है और इससे पहले ओडिशा के साथ ही पंजाब सरकार ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने चेहरे मास्क पहने नजर आए।

माना जा रहा है कि राज्यों के में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार इस लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा सकती है। माना जा रहा है कि औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम इसकी घोषणा कर सकते हैं। फिलहाल 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। माना जा रहा है

कि डेढ़ से दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। इस बीच कुछ क्षेत्रों में सख्ती होगी। देश में पिछले 4-5 दिनों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है ऐसे में जहां कुछ राज्यों के जिलों में स्थिति सुधरी है वहीं कुछ में यह और खराब हुई है। कुछ ऐसे क्षेत्रों में भी कोरोना मरीज आ रहे हैं जहां अब तक सबकुछ नियंत्रित दिख रहा था।

कुछ राज्यों में तो मुख्यमंत्री ही कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका जता रहे हैं। जाहिर है कि यह भारत के लिए नाजुक दौर है। ऐसे में शनिवार को प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की होने वाली वीडियो कांफ्रेसिंग बहुत अहम है। दरअसल पिछली बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन से बाहर आने के रास्तों पर सुझाव मांगा था। उस वक्त तक लग रहा था

कि 14 अप्रैल के बाद धीरे धीरे चरणबद्ध तरीके से इससे बाहर आया जा सकता है। लेकिन दो दिनों में जिस तरह ओडिशा और फिर पंजाब ने खुद ही लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर लिया है। मुंबई दिल्ली समेत बड़े शहरों में संख्या बढ़ रही है। कुछ दिनों पहले तक लगभग कोरोना मुक्त उत्तर पूर्व भी में कोरोना पाजिटिव मरीज आ रहे हैं। बिहार में एकबारगी दो दर्जन मरीज सामने आए हैं।

ऐसे में यह मानकर चला जा रहा है कि शनिवार को सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में शायद ही कोई मुख्यमंत्री लॉकडाउन हटाने की बात करे। ध्यान रहे कि दो दिन पहले सर्वदलीय बैठक मे विपक्षी नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के फैसले से एकजुटता जताई थी और आगे का फैसले पर भी एकमत रहने का भरोसा दिया था। यह मानकर चला जा रहा है

कि संभवतः शनिवार की शाम ही प्रधानमंत्री फिर से देश को संबोधित कर सकते हैं। पूरे देश के मत को सामने रखते हुए बता सकते हैं कि लॉकडाउन के कारण भारत कोरोना की गति को थामने मे कामयाब रहा है। अब उसे पूरी तरह रोकने की लड़ाई बाकी है। केंद्र सरकार की ओर से पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि इस महामारी से लड़ने के लिए केंद्र पूरा वित्तीय भार अपने ऊपर लेगा।

शुक्रवार को भी प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की अध्यक्षता में पूरी तैयारी की समीक्षा की गई। पीपीइ और दूसरी जरूरी सामग्री की उपलब्धता का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही गरीबों के लिए चलाई रही योजनाओं की भी समीक्षा हुई।