17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news “मत निकल, मत निकल, मत निकल” अग्निपथ की तर्ज पर यहां पुलिस...

“मत निकल, मत निकल, मत निकल” अग्निपथ की तर्ज पर यहां पुलिस ने बनाई कविता,

3

जयपुर पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित इलाके में कविता के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। ख्यातनाम कवि हरिवंशराय बच्चन की प्रसिद्ध कविता अग्निपथ की तर्ज पर जयपुर पुलिस ने यह कविता तैयार की है। जयपुर के पुराने परकोटा क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दो पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद इस पूरे क्षेत्र में Curfew लगा दिया गया है।

पूरे इलाके में पुलिस का फलैगमार्च चलता है और इसी दौरान लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील के लिए लाउड स्पीकर से एक कविता बोली जा रही है। यह कविता हरिवंश राय बच्चन की कविता अग्निपथ की तर्ज पर तैयार की गई है और इसे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी BL Soni की आवाज में रिकाॅर्ड किया गया है। कविता कुछ यूं है।