एक तरफ देश में Coronavirus का संकट है और Lockdown के कारण लोग घरों में बंद है। इसे देखते हुए WhatsApp ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, Lockdown के दौरान कई तरह के सही और फर्जी मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इन मैसेजेस की वजह से जहां लोगों तक गलत जानकारी पहुंच रही है वहीं तनाव और डर का माहौल भी बन रहा है। इन्ही से निपटने के लिए Facebook के मालिकाना हक वाली कंपनी WhatsApp ने यूजर्स के Message Forward करने पर लगाम लगा दी है।
कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए फॉरवर्ड किए जाने वाले मैसेजेस की संख्या कम कर दी है। इसके बाद अब आप एक बार में एक ही यूजर को कोई भी मैसेज फॉरवर्ड कर सकेंगे। WhatsApp ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी है। इसमें कहा गया है कि एक समय पर अब केवल एक ही मैसेज फॉरवर्ड किया जा सकेगा। बता दें कि इससे पहले तक यूजर एक साथ पांच लोगों को कोई भी मैसेज फॉरवर्ड कर पाता था लेकिन अब ऐसा नहीं कर सकेगा।