17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news अकांक्षा को लेकर पारस के बदलते बाल, पहले इज्जत उछाली फिर तारीफ

अकांक्षा को लेकर पारस के बदलते बाल, पहले इज्जत उछाली फिर तारीफ

3

पारस छाबड़ा और अकांक्षा पुरी के रिश्ता का क्या झोल है, इसे कोई नहीं समझ सकता है। बिग बॉस 13 में पारस ने अकांक्षा संग अपने रिश्ते को नेश्नल टेलीविजन पर जमकर उछाला था। पारस की ओर से साफ था कि वह अकांक्षा से अपने सभी रिश्ते खत्म करना चाहते हैं। लेकिन अकांक्षा इस रिश्ते को आगे बढ़ता देखना चाहती हैं। बिग बॉस 13 में पारस को दूसरे कंटेस्टेंट से ये कहते हुए सुना गया था कि वह अकांक्षा से अब पीछा छुड़ाना चाहते हैं।

लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पारस ने अकांक्षा को लेकर शहद टपका रहे हैं। पारस ने अकांक्षा को एक अच्छी लड़की बताया है। साथ ही ये भी कहा कि हम दोनों की सोच अलग है। पारस का मानना है कि अकांक्षा अचानक ही उनके खिलाफ हो गई। जबकि इसकी वजह माहिरा शर्मा है। सभी ने दोनों के बीच की बढ़ती नजदीकियों को ध्यान से बढ़ते देखा है। बता दें कि शो के खत्म होने के बाद भी पारस को अकसर माहिरा के साथ देखा जाता है।