17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news मुंबई में पैकिंग मैटिरियल की इकाई में आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में पैकिंग मैटिरियल की इकाई में आग, कोई हताहत नहीं

5

  : मुंबई के भायखला इलाके में सोमवार तड़के पैकिंग मैटिरियल की इकाई में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यहां अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष में एक अधिकारी ने कहा कि आग तड़के लगभग साढ़े पांच बजे धोबी घाट में कांचवाला कम्पाउंड में स्थित वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में लगी।

उन्होंने कहा, ”आग बड़े पैमाने पर लगी थी। इसे बुझाने के लिये पानी के चार टैंकर और इतनी ही संख्या में दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं गईं। सुबह करीब साढ़े सात बजे आग पर काबू पाया जा सका। किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।” उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।