सीएए हिंसा: बच्चों पर कथित अत्याचार को लेकर बाल अधिकार आयोग ने मुजफ्फरनगर का दौरा किया

0

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक टीम ने पिछले साल दिसंबर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बच्चों पर हुए कथित अत्याचार की जांच के लिये मुजफ्फरनगर जिले का दौरा किया है। आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता और सदस्य जया सिंह के नेतृत्व में टीम ने प्रभावित इलाके का दौरा किया

और कुछ लोगों के बयान रिकॉर्ड किये। टीम ने आर्य समाज रोड पर स्थित सादत छात्रावास और इस्लामिया इंटर कॉलेज का दौरा किया, जहां हिंसा हुई थी। गुप्ता ने शनिवार शाम पत्रकारों से कहा कि टीम ने 20 दिसंबर को हिंसा के दौरान बच्चों पर हुए कथित अत्याचारों के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर यह दौरा किया है।

टीम राज्य सरकार के माध्यम से शीर्ष अदालत को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिले में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके अलावा पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे। साथ ही कई संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया था।