सीएए को लेकर हिंसा अनावश्यक है: येदियुरप्पा

0

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि चूंकि संशोधित नागरिकता अधिनियम को संसद पहले ही पारित कर चुकी है इसलिए इसे लेकर हुई हिंसा बेवजह है। उन्होंने कहा, ‘‘संसद द्वारा पारित कानून का लोकतंत्र में अपना मूल्य होता है। संसद द्वारा पारित कानून के महत्व के बारे में अच्छी तरह से जानने के बाद, मुझे लगता है कि सीएए (और एनआरसी) को लेकर हिंसा बेवजह है।’’ कर्नाटक विधानसभा में भारतीय संविधान पर एक विशेष चर्चा में भाग लेते हुए,

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध का एक विशेष स्थान होता है लेकिन संसद द्वारा पारित कानून का भी सम्मान किया जाना चाहिए। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘संसद द्वारा पारित कानूनों का अपना महत्त्व होता है।’’ कुछ वर्गों द्वारा संविधान में ‘बदलाव’ को लेकर जतायी जा रही आशंकाओं को लेकर यदियुरप्पा ने कहा कि ये आशंकाएं आधारहीन हैं और इनका कोई अर्थ नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘संविधान को बदलना संभव नहीं है। यह नहीं हो सकता है।’’