उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिरोही के निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे ”समाज के लिए अपूर्णीय क्षति” करार दिया।
भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री सिरोही के बेटे दिग्विजय सिरोही ने कहा कि यकृत संबंधी बीमारी के चलते एक पखवाडे पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिग्विजय ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”वह यकृत संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने आज सुबह करीब 3.30 बजे अंतिम सांस ली।” सिरोही बुलंदशहर सदर सीट से तीन बार विधायक रहे।