17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news मथुरा में यमुना में बह रहे नवजातों, भ्रूण को नाविकों ने निकाला

मथुरा में यमुना में बह रहे नवजातों, भ्रूण को नाविकों ने निकाला

3

उत्तर प्रदेश की मथुरा जनपद में सोमवार को यमुना नदी के घाट पर मौजूद नाविकों को तीन नवजात एवं एक पूर्ण विकसित भ्रूण धारा के साथ बहते दिखाई दिए। दो भ्रूणों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन दो अन्य भ्रूण तेज बहाव के साथ बह गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नमामि गंगे परियोजना के तहत बंगाली घाट पर कार्यरत मुन्ना नाविक ने बताया कि उन्होंने सोमवार को एक नवजात शिशु तथा एक पूर्ण विकसित भ्रूण को यमुना में बहते देखा और उन्हें जीवित समझकर बाहर निकाला। लेकिन वे मृत अवस्था में थे। उन्होंने बताया कि तभी दो और नवजात शिशु बहकर जाते हुए उन्हें दिखे।

मुन्ना नाविक तथा कुछ अन्य नाविकों ने उनका पीछा किया, किंतु वे तेज धारा के साथ बह गए।  घटना की जानकारी पाकर बंगाली घाट पुलिस चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी ने आशंका जताई है कि यह किसी अस्पताल की हरकत हो सकती है। उन्होंने बताया, ‘‘मृत नवजात शिशु एवं भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि मौत स्वाभाविक थी अथवा अस्वाभाविक। उसके बाद यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि एक साथ चार माताओं ने किस अस्पताल में इन्हें जन्म दिया। कहीं यह मामला कन्या शिशुओं को जन्म के समय अथवा पेट में मार डालने का तो नहीं है ?