श्रृंखला के पहले मैच में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमियां उजागर होने के बाद भारतीय टीम अब उनसे उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां दूसरे एक दिवसीय मैच में उतरेगी टी20 श्रृंखला में 5 . 0 से जीतने के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों के पहले ही मैच में चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी । न्यूजीलैंड ने वनडे क्रिकेट में अपने सर्वोच्च स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह जीत दर्ज की ईडन पार्क मैदान छोटा होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा ।
न्यूजीलैंड ने यहां दोनों टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत ने अलग अलग हालात में बखूबी लक्ष्य का पीछा किया हैमिल्टन में हालांकि उसे जीत नहीं मिल सकी । भारतीय टीम ने वैसे वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच हारने के बाद वापसी करके वनडे श्रृंखला जीती है और यहां भी उसके इरादे ऐसा ही कुछ करने के होंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई को भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था ।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले वनडे में भारत पर पूरी तरह से दबाव बनाया और भारतीय गेंदबाजों के पास उसका कोई जवाब नहीं था । पहले वनडे में विकेट की तलाश में कप्तान विराट कोहली ने बार बार जसप्रीत बुमराह पर ही भरोसा किया । भारत को इस अत्यधिक निर्भरता से बचना होगा । भारतीय फील्डिंग भी पिछले मैच में लचर थी । चेन्नई, मुंबई और हैमिल्टन में हर जगह हार का अहम कारण लचर फील्डिंग रही ।