क्या साथ काम नहीं करना चाहते आलिया- रणबीर?

0

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। कुंभ मेले के दौरान दोनं ने फिल्म का लोगो भी लॉन्च किया था। जिसके बाद फिल्म को लेकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रिलेशनशिप में आ गए थे। फिलहाल दोनों अपने ऑनस्क्रीन काम की बजाए ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री के चलते ज्यादा सुर्खियों में हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलेशनशिप में होने की खबरें आने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पास साथ में काम करने के लिए काफी ऑफर्स आ चुके हैं। हालांकि दिलचस्प बात ये हैं कि दोनों ही स्टार्स साथ में काम करने के लिए आ रहे प्रोजेक्ट्स को अभी स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर-आलिया ब्रह्मास्त्र के जरिए पहली बार पर्दे पर साथ में काम करते हुए नजर आने जा रहे हैं। वे कोई भी नया प्रोजेक्ट उठाने से पहले देखना चाहते हैं कि दोनों की जोड़ी को लेकर पब्लिक का रिस्पॉन्स कैसा रहता है। इससे पहले कई ऐसे रियल लाइफ कपल रहे हैं जिन्हें जनता ने सिल्वर स्क्रीन पर साथ में कभी एक्सेप्ट नहीं किया है।