सूर्य का वृषभराशि में गोचर 15 जून तक कैसा रहेगा धनु राशि का भविष्यफल जानिए

1

जानिए सूर्य का वृषभराशि में गोचर 15 जून तक कैसा रहेगा धनु राशि का भविष्यफल 

धनु राशि के जातकों के लिए शुभ दिन बुधवार और शुक्रवार माना जाता है एवं आपका शुभ रंग सफेद, हरा और हल्का नीला है।

15 जून तक धनु राशि के जातकों के छठे स्थान में सूर्यदेव का वास रहेगा। आपको आंखों से सम्बधित परेशानी हो सकती है।

इन उपायों से टलेगी परेशानी

उगते हुए सूर्य को प्रात:काल नमस्कार करें। हर सुबह सूर्य को जल अर्पण करने से भगवान सूर्य आपकी हर परेशानी हर लेंगे।