17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood बिग बी संग आयुष्मान, बोले- ये है जैकपॉट

बिग बी संग आयुष्मान, बोले- ये है जैकपॉट

7

बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना शूजित सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएंगे। आयुष्मान बिग बी के साथ फिल्म के पहले शूट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आयुष्मान बचपन से बिग बी के बड़े फैंस में से एक रहे हैं और वह उनसे काफी कुछ सीखने के लिए एक्साइटेड हैं। आयुष्मान, शूजित सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने फिल्म में आयुष्मान को अमिताभ के साथ काम करने का मौका दिया। आयुष्मान ने कहा कि, “जब से मैंने ‘विकी डोनर’ के लिए शूजित सरकार के साथ काम किया है, तब से मेरा मन उनके जैसे एक जीनियस के साथ दोबारा काम करने का था। कहानी बताने के मामले में वह मास्टर हैं और बॉलीवुड में उनकी एक अलग, अनोखी पहचान है।” और यहां तक कि यह भी कहा कि, “उन्होंने मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया और ‘विकी डोनर’ के लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा।” बिग बी के साथ ‘गुलाबो सिताबो’ में काम करने को लेकर आयुष्मान ने कहा, “यह मेरे लिए एक जैकपॉट है। मैं अभी भी खुद को चूंटी काट रहा हूं कि मुझे उनके (अमिताभ बच्चन) साथ बडे परदे पर काम करने का और उनसे कुछ सीखने का मौका मिलेगा।” आयुष्मान का ऐसा मानना है कि बिग बी संग काम करने के बाद वह एक अच्छे अभिनेता बन पाएंगे। और आयुष्मान ने यह भी कहा कि, “हमारे एक साथ पहले दृश्य को लेकर मैं उत्साहित तो हूं ही साथ ही चिंतित भी हूं।”

रिपोर्ट अनुभव जैन

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-