बिग बॉस 12 अपने फिनाले वीक में एंट्री ले चुका है और इसके साथ जीत का खिताब हासिल करने के लिए घर में घमासान भी जारी है। वही इसी बीच बिग बॉस 12 के विनर्स ट्रॉफी की पहली झलक लीक हो गई है। बता दें कि बिग बॉस 12 की विनर्स ट्रॉफी की पहली झलक बिग बॉस 11 के कंस्टेंट सब्यसाची सतपथी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है। लेकिन जैसे ही विनर टॉफी सोशल मीडिया पर वायरल हुई सब्यसाची ने इसे अपने अकांउट से डिलीट कर दिया है। वही सामने आई इस फोटो में देख सकते हैं कि विनर्स ट्रॉफी गोल्डन, ब्लैक रंग नजर आ रहा है। यह कांच से बनाया गया है। इस ट्रॉफी पर बिग-बॉस का लोगो रेड और ब्लू आई बना हुआ है। वहीं ट्रॉफी ने नीचे वाले हिस्से में विनर बिग बॉस सीजन-12 लिखा हुआ नजर आ रहा है। इस फोटो को पोस्ट करके सब्यसाची ने दावा किया है कि ये ‘बिग बॉस 12’ की विनर्स ट्रॉफी है।