जम्मू-कश्मीर के पुंछ में खाई में गिरी बस, 11 की मौत 19 घायल..

1

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ हो गया, जिसमें पुंछ से मंडी जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार इस हादसे में बस में सवार कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक JK02W0445 नंबर की यह बस लूरन से पुंछ जा रही थी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में खाई में गिरी बस, 11 की मौत 19 घायल..बताया जा रहा है कि ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका जिससे वो फिसल कर खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बस से बाहर निकाला। इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाए गए घायलों को इलाज के लिए मंडी के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।