मतदाता सूची से गायब हुआ बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम….

23

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया शुरु हो गई है। वही इसी बीच बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा का वोटर लिस्ट से अपना नाम गायब होनें से नाराजगी जाहिर की है।मतदाता सूची से गायब हुआ बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम....ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट कर चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए। ज्वाला गुट्टा ने लिखा, ‘मतदाता सूची से अपना नाम गायब होने से आश्चर्यचकित हूं।’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘चुनाव किस तरह निष्पक्ष हो सकते हैं… जब मतदाता सूची से ही नाम रहस्यमय तरीके से गायब हो जाते हैं।’बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद ने तेलंगना में वोट डाल दिया है।

बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिरंजीवी और अभिनेता नागार्जुन ने भी जुबली हिल्स में अपना वोट डाला। चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रजा कुतामी (जनता मोर्चा) गठबंधन बनाया है। इसमें तेलगू देशम पार्टी, तेलंगाना जन समिति और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शामिल हैं। इस गठबंधन का मुकाबला कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति और भाजपा से है। दोनों दल अपने दम पर चुनाव मैदान में हैं।