पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने केंद्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को आरबीआई और सीबीआई जैसे संस्थानों को चलाना ही नहीं आता।
उन्होंने आगे कहा कि स्वायत्तता के मुद्दे को लेकर आरबीआई के डिप्टी गवर्नर की चिंता इस बात को दिखाती है कि रिजर्व बैंक में अंदर से विस्फोट होने वाला है। केंद्र सरकार को यह मालूम ही नहीं कि इन संस्थानों को कैसे चलाया जाता है और यह सरकार की कमजोरी दर्शाते हैं।मित्रा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले किसी भी सरकार में दिखाई नहीं दीं। सरकार को इनका प्रबंधन सीखना चाहिए। यह केवल बीमारी का लक्षण है।
उन्होनें ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को 4.75 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। उन्होंने सूक्ष्म,लघु और मझौले उद्योग को 59 मिनट में 1 करोड़ तक का ऋण उपलब्ध कराने की केंद्र की पहल की भी आलोचना की। उन्होंने इसे महज एक हथकंडा बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला है जिसे इस पोर्टल के जरिए अब तक कर्ज मिला हो।