17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news कैदी ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट, बेटी से रेप का है आरोप

कैदी ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट, बेटी से रेप का है आरोप

13

कोच्चि के इदुक्की की पीरमाड़े सब-जेल में एक कैदी ने ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने उसे कोट्टयम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।कैदी ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट, बेटी से रेप का है आरोपबताया जा रहा है कि 42 साल के वेंदीपेरियार ने अपनी ही बेटी से रेप के आरोप में जेल में सजा काट रहा है। उसे कुछ दिनों पहले कोर्ट ने बेल दी थी, लेकिन बेल की शर्तों को पूरा करने के लिए उसकी मदद करने ना तो उसका कोई परिवार वाला आया और ना ही कोई दोस्त जिस बात को लेकर वह काफी निराश हुआ। बेटी से रेप करने का उसे इतना पश्चाताप था कि वह निराश रहने लगा।
बता दें कि, मंगलवार को कैदियों को दाढ़ी बनाने के लिए दी जाने वाली रेजर और ब्लेड से उसने अपना लिंग काट लिया। वही जब इस बात की खबर जेल प्रशासन को लगी तो खून से लथपथ कैदी को तत्काल कोट्टयम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
वही पीरमाड़े सब-जेल के सब इंस्पेक्टर राजेश ने कहा कि इस घटना का पता लगते ही हमने कैदी को हॉस्पिटल में एडमिट किया है. उसकी हालत स्थिर है. अधिकारियों ने कहा, ‘आरोपी अक्सर दावा करता था कि उसने यह अपराध नहीं किया था.’