17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood शत्रुघ्न सिन्हा ने #METOO पर कसा तंज दिया अपनी शादी का हवाला

शत्रुघ्न सिन्हा ने #METOO पर कसा तंज दिया अपनी शादी का हवाला

3

बीते कुछ समय में देश में मीटू मूवमेंट के तहत कई बड़े नामी-गिरामी लोगों का नाम सामने आया और उन पर यौन शोषण के आरोप लगे। अब इस मूवमेंट पर बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन सामने आए है।

शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप #MeToo  अभियान मजाक का उड़ाया है

शत्रुघ्न को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल, एक इवेंट में स्पीच देते वक्त एक्टर ने कहा मैं आज के जमाने में खुद को बहुत भाग्यशाली पा रहा हूं कि तमाम हरकतें करने के बावजूद मेरा नाम अभी तक #MeToo में नहीं आया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने #MeToo का एक तरह से मजाक उड़ाते हुए ध्रुव सोमानी फिल्मों पर आधारित किताब ‘टच ऑफ इविल’ के लॉन्च के दौरान ये बातें कही इस मौके पर उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी मौजूद थीं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा मे पत्नी की मदद मांगता हूं

कई बार मैं पत्नी को कवच बनाकर साथ लेकर चलता हूं। ताकि कुछ न हो तो भी मैं दिखा सकूं कि मैं पत्नी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा हूं। कोई मेरे बारे में कुछ ना कहे एक्टर का ये बयान सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्हें लगता है कि शत्रुघ्न ने मीटू अभियान का मजाक उड़ाया है।

यदि आप भी मीडिया क्षेत्र से जुड़ना चाहते है तो, जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-