हिमाचल के सिरमौर में भीषण सड़क हादसा, 400 मीटर खाई में गिरी प्राइवेट बस, 13 की मौत

13

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार इलाके में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। अब तक करीब 30 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जीत कोच नाम की यह प्राइवेट बस शिमला जिले के कुपवी से सोलन की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि कोहरे और ठंड के चलते सड़क पर फिसलन थी, जिस कारण बस चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में जा गिरा।

हादसे के बाद संगड़ाह, राजगढ़ और नौहराधार से पुलिस जवान घटनास्थल के लिए रवाना किए गए हैं। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी भी नाहन से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रशासन की ओर से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।