
उत्तराखंड में चुनाव आयोग के SIR नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। कई लोगों के मोबाइल पर संदिग्ध OTP संदेश भेजे जा रहे हैं। इन OTP के जरिए साइबर ठग लोगों की निजी जानकारी हासिल करने और उनकी डिजिटल पहचान से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।
अधिकारियों ने साफ किया है कि चुनाव आयोग कभी भी नागरिकों से OTP नहीं मांगता और न ही किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहता है। लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसे संदेशों से सावधान रहें, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और जरूरत पड़ने पर साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।













