17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news बिहार पहले चरण का मतदान संपन्न, 64.46% वोटिंग दर्ज समस्तीपुर में सबसे...

बिहार पहले चरण का मतदान संपन्न, 64.46% वोटिंग दर्ज समस्तीपुर में सबसे अधिक, शेखपुरा में सबसे कम मतदान

6

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शाम 6 बजे तक कुल 64.46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। आयोग के अनुसार, समस्तीपुर जिले में सबसे अधिक 66.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि शेखपुरा जिले में सबसे कम 52.36 प्रतिशत वोट पड़े।

जारी आंकड़ों के मुताबिक, बेगूसराय जिले में 67.32%, भोजपुर में 53.24%, बक्सर में 55.10%, दरभंगा में 58.38%, गोपालगंज में 64.96%, खगड़िया में 60.65%, लखीसराय में 62.76%, मधेपुरा में 65.74%, मुंगेर में 54.90%, मुजफ्फरपुर में 64.63%, नालंदा में 57.58%, पटना में 55.02%, सहरसा में 62.65%, सारण में 60.90%, शेखपुरा में 52.36%, सीवान में 57.41% और वैशाली में 59.45% मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक वोटिंग बेगूसराय में हुई, जबकि सबसे कम मतदान शेखपुरा जिले में दर्ज हुआ।

विधानसभा सीटों की बात करें तो मीनापुर में सबसे अधिक 73.29 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कुम्हरार सीट पर सबसे कम 39.52 प्रतिशत वोट डाले गए। राघोपुर सीट, जहां से तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं, वहां 64.01 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, तेज प्रताप यादव की सीट महुआ में 54.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

पिछले चुनावों की तुलना में बेहतर मतदान

पिछले तीन विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार पहले चरण में बेहतर मतदान दर्ज किया गया है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 57.05% रहा था, जबकि 2015 में यह 56.8% था। 2020 में पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 54.7% और महिला मतदाताओं का 59.7% रहा था। चुनाव आयोग को उम्मीद है कि आगामी चरणों में मतदाताओं की भागीदारी और बढ़ेगी।

पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा और कई जगहों पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। चुनाव आयोग ने सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की थीं। अब सभी की नजरें दूसरे चरण के मतदान पर हैं, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल सीटें दांव पर होंगी।