17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के मुख्य...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के मुख्य अतिथि, एफआरआई में होगा भव्य समारोह

9

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रजत जयंती उत्सव में शामिल होंगे। प्रदेश सरकार को उनके आगमन की औपचारिक पुष्टि मिल चुकी है। यह पहला अवसर होगा जब कोई प्रधानमंत्री राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

रजत जयंती समारोह 11 नवंबर को देहरादून स्थित भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के ऐतिहासिक प्रांगण में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री की उपस्थिति को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह और गर्व का माहौल है। राज्य की मांग और संघर्ष की 25 वर्षीया यात्रा को यह अवसर एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर बनाएगा।

समारोह को यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। सोमवार को गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर सचिव बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी सविन बंसल, महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार, आईजी इंटेलिजेंस के.एस. नगन्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप और एसएसपी अजय सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने एफआरआई परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, स्वागत, मंच व्यवस्था और आमजन की सुविधा से जुड़ी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। आयुक्त पांडे ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव और प्रतिबद्धता किसी से छिपी नहीं है। राज्य की रजत जयंती पर उनकी उपस्थिति प्रदेशवासियों के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक होगी।

प्रदेश सरकार इस अवसर को राज्य की विकास यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा-रेखा साझा करने का अवसर मान रही है। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्तराखंड की परंपरा, पहचान और नवाचार की झलक भी देखने को मिलेगी।