
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज से नाम वापस ले लिया है। यह फैसला पक्तिका प्रांत में तीन अफगान क्रिकेटरों की हत्या के बाद लिया गया है।
पाकिस्तान में यह ट्राई सीरीज 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में आयोजित होनी थी, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं। अब अफगानिस्तान के बायकॉट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नई तीसरी टीम की तलाश में जुट गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी अफगानिस्तान की जगह जिम्बाब्वे को शामिल करने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा नेपाल और यूएई जैसी एसोसिएट टीमों से भी संपर्क किया गया है। हालांकि, पीसीबी की पहली प्राथमिकता एक टेस्ट खेलने वाली टीम को इस सीरीज में जोड़ने की है।
ट्राई सीरीज के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की बाइलेटरल सीरीज भी खेली जानी है, जो फिलहाल तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी।