पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर भड़की हिंसा, भारी गोलीबारी में 12 नागरिकों की मौत, कई टैंक और चौकियां तबाह

4

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। मंगलवार देर रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में भीषण झड़प हुई। सीमा पर हुई इस हिंसक मुठभेड़ में दोनों ओर से भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

सूत्रों के अनुसार, अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तानी चौकियों पर अचानक गोलीबारी की गई, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। झड़प इतनी तीव्र थी कि कई अफगान टैंक और सैन्य चौकियां तबाह हो गईं।

सुबह 4 बजे शुरू हुई गोलीबारी

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह झड़प मंगलवार तड़के करीब सुबह 4 बजे शुरू हुई। पाकिस्तानी चैनल पीटीवी न्यूज ने बताया कि “अफगान तालिबान और फित्ना अल-खवारिज (टीटीपी के आतंकी) ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू की, जिसका पाकिस्तानी सेना ने पूरे दमखम के साथ जवाब दिया।”

अफगानिस्तान के 12 नागरिकों की मौत

अफगान तालिबान के प्रवक्ता ने प्लेटफ़ॉर्म X पर दावा किया कि पाकिस्तानी हमलों में अफगानिस्तान के कम से कम 12 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं।

टीटीपी कमांडर ढेर

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी जवाबी कार्रवाई में फित्ना अल-ख्वारिज का एक प्रमुख कमांडर मारा गया है। सेना ने कुर्रम सेक्टर में तालिबान की एक और चौकी व टैंक की स्थिति नष्ट करने की भी पुष्टि की है।

तनाव में और बढ़ोतरी

हाल के दिनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा विवाद लगातार बढ़ रहा है। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान की धरती से टीटीपी के आतंकवादी बार-बार उसके सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं, जबकि तालिबान प्रशासन इन आरोपों को खारिज करता रहा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों के बीच बढ़ता सैन्य तनाव पूरे क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है।