17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news अमेरिका ने पाकिस्तान को आधुनिक मिसाइलें देने से किया इनकार

अमेरिका ने पाकिस्तान को आधुनिक मिसाइलें देने से किया इनकार

5

अमेरिका ने पाकिस्तान को एडवांस्ड एअर-टू-एअर मिसाइल (AMRAAM) देने से साफ इनकार कर दिया है। शुक्रवार को अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान को कुछ पुराने हथियार और उपकरण तो दिए जा सकते हैं, लेकिन किसी नए या आधुनिक हथियार की डिलीवरी का कोई प्रावधान नहीं है।

हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आई थीं कि अमेरिका की रेथियोन कंपनी पाकिस्तान को नई एएमआरएएम मिसाइलें देने वाली है। हालांकि, अमेरिकी दूतावास ने इन रिपोर्टों को गलत बताया।

दूतावास ने कहा कि 30 सितंबर को हथियार निर्यात नीति में कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं, लेकिन इनमें पाकिस्तान को नई मिसाइलें देने का कोई जिक्र नहीं है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से पाकिस्तान के रक्षा कार्यक्रम पर असर पड़ेगा। आधुनिक एएमआरएएम मिसाइलें पाकिस्तान के वायु रक्षा नेटवर्क को मजबूत बना सकती थीं। अमेरिका के इनकार से उसकी सैन्य योजनाओं को झटका लगा है।

हाल के दिनों में अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव देखा जा रहा है। विश्लेषकों के अनुसार, यह फैसला इसी नीति का हिस्सा है, जिसमें अमेरिका अपने रणनीतिक हितों को देखते हुए हथियारों की आपूर्ति पर नियंत्रण रख रहा है।