
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से शादी की और सुहागरात के बाद ही उनकी अचानक मौत हो गई. अब गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मामला गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव का है.
यह घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से सामने आई है, जहां एक 75 वर्षीय बुज़ुर्ग ने हाल ही में एक 35 वर्षीय महिला से शादी की। शादी की रस्में धूमधाम से पूरी की गईं, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सुहागरात के दौरान ही बुज़ुर्ग की अचानक मौत हो गई।
परिवार वालों के मुताबिक बुज़ुर्ग की तबीयत पहले से ही कमजोर थी। शादी के कुछ ही घंटे बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद शादी का घर मातम में बदल गया।
गांव और आस-पड़ोस में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। फिलहाल, बुज़ुर्ग के शव का अंतिम संस्कार परिवार के लोगों ने कर दिया है।