17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर चुनाव आयोग का कड़ा पलटवार

राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर चुनाव आयोग का कड़ा पलटवार

4
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6,018 वोट हटाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि यह संख्या और भी अधिक हो सकती है तथा चुनाव आयोग इस मामले में शामिल लोगों को बचा रहा है।

राहुल गांधी के आरोप

राहुल गांधी ने कहा, “कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र में किसी ने 6,018 वोट हटाने की कोशिश की। हमें यह नहीं पता कि 2023 के चुनाव में कुल कितने वोट काटे गए। यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा हो सकती है। लेकिन यह मामला संयोग से पकड़ा गया। मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं जो वोट चोरी में शामिल हैं।”

उन्होंने महाराष्ट्र में भी मतदाता सूची में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए कहा कि वहां कई नाम गलत तरीके से जोड़े गए हैं।

चुनाव आयोग का जवाब

राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “वोट कभी ऑनलाइन डिलीट नहीं हो सकता है। यह पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन और सुरक्षित प्रणाली से की जाती है। राहुल गांधी के आरोप आधारहीन और तथ्यहीन हैं।”

आयोग ने स्पष्ट किया कि आलंद में वोट काटने की कोशिश का मामला खुद चुनाव आयोग ने पकड़ा था और उस पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराई गई। आयोग ने कहा कि यह उसकी पारदर्शिता और निष्पक्षता के प्रति गंभीरता को दर्शाता है।

राजनीतिक हलचल तेज

राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच यह टकराव एक बार फिर चुनावी पारदर्शिता पर बहस छेड़ रहा है। विपक्ष लगातार चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है, जबकि आयोग का दावा है कि उसकी व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित और छेड़छाड़ से परे है।