17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh बेटे के लिए रिश्ता देखने गई मां, लड़की के भाई को ही...

बेटे के लिए रिश्ता देखने गई मां, लड़की के भाई को ही दिल दे बैठी!

20

बिजनौर। चार बच्चों की मां गई तो थी अपने बेटे की शादी के लिए लड़की देखने और रिश्ते की बात करने, लेकिन उसका दिल लड़की के बड़े भाई पर आ गया। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया और आनन-फानन में ही दोनों ने निकाह करने तक का फैसला ले लिया।

रिश्तों और घरवालों की बदनामी की परवाह किए बिना दोनों घर से भाग गए। महिला के पति ने पत्नी के लापता होने की तहरीर दी तो बुधवार को महिला प्रेमी के साथ थाने पहुंच गई और उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई।

परिजनों के काफी समझाने के बाद भी दोनों नहीं माने। देर रात दोनों ने शपथ पत्र दे दिया कि वह लिव इन में रहना चाहते हैं।