नाला सोपारा में घर की फर्श के नीचे मिला शख्स का शव, पत्नी और पड़ोसी लापता!

2

महाराष्ट्र के नाला सोपारा से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 32 वर्षीय विजय चौहान का शव उनके ही घर की फर्श के नीचे दबा मिला। शव के ऊपर नई टाइल्स बिछाई गई थीं, ताकि उसे छिपाया जा सके। चौहान करीब तीन हफ्तों से लापता थे।

पुलिस को तब शक हुआ जब चौहान का मोबाइल हफ्तों से बंद था और उनके भाइयों ने घर में जाकर एक कोने में हाल ही में लगी टाइल्स देखीं। इस दौरान चौहान की 28 वर्षीय पत्नी चमन देवी भी लापता पाई गई।

मामला और रहस्यमयी तब बन गया जब पता चला कि चौहान का 20 वर्षीय पड़ोसी भी उसी समय से लापता है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।