इंदौर की सोनम और मेरठ की मुस्कान के नाम से धमकी देने का सनसनीखेज मामला!

2

इंदौर निवासी दीपक साहू ने खुलासा किया है कि उनकी पत्नी आरती साहू का पिछले 7 वर्षों से मकान मालिक सचिन साहू के साथ अफेयर चल रहा है. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने धमकी दी –”जो चल रहा है, चुपचाप देखते जाओ वरना सोनम और मुस्कान बन जाऊंगी…”. दीपक ने बताया कि उनकी पत्नी ने ‘राजा-सोनम हत्याकांड’ का हवाला देते हुए कहा मुस्कान बनकर तुम्हारे भी 36 टुकड़े करके नीले ड्रम में डाल दूंगी…” हुए दीपक ने पुलिस में शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वे और उनका बेटा अपनी जान को लेकर भयभीत हैं.