हर दिल की धड़कन,दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले गायक बन गए-अरिजीत सिंह

4

151 मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ, अरिजीत सिंह अब Spotify पर दुनिया के नंबर 1 आर्टिस्ट बन चुके हैं।
उन्होंने न सिर्फ Taylor Swift (139.6M), Ed Sheeran (121M), Billie Eilish (114M), और The Weeknd (107.3M) जैसे इंटरनेशनल म्यूज़िक दिग्गजों को पीछे छोड़ा है, बल्कि एक बार फिर भारत के संगीत को ग्लोबल मैप पर सबसे ऊपर पहुंचा दिया है। ‘Tum Hi Ho’ से लेकर ‘Kesariya’ तक, अरिजीत की आवाज़ में जादू है जो सीधे दिल को छूता है।
चाहे रोमांस हो, दर्द हो या सुकून—उनके हर गाने में एक एहसास होता है।
ये उपलब्धि सिर्फ एक सिंगर की नहीं, बल्कि हर उस भारतीय का गर्व है जो अपनी भाषा, संस्कृति और आवाज़ को दुनिया तक पहुंचते देखना चाहता है।