20 साल बाद एक मंच पर राज और उद्धव ठाकरे, MNS-UBT की संयुक्त रैली में मराठी अस्मिता पर जोर

4

राजनीतिक इतिहास में एक अहम मोड़ शुक्रवार को देखने को मिला जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे लगभग 20 साल बाद एक मंच पर साथ नजर आए। मुंबई के वर्ली डोम में आयोजित एक संयुक्त रैली में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर पुरानी दूरी मिटाने का संदेश दिया।

यह रैली महाराष्ट्र सरकार द्वारा हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने के दो सरकारी प्रस्तावों (GRs) को रद्द किए जाने के बाद आयोजित की गई थी। इसे मराठी भाषा और अस्मिता की जीत के रूप में मनाया गया।

राज ठाकरे का तीखा प्रहार

राज ठाकरे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैंने पहले ही कहा था कि मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और झगड़े से बड़ा है। जो काम बालासाहेब ठाकरे नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया हमें दोनों भाइयों को साथ लाकर।”

राज ठाकरे ने स्पष्ट किया कि उन्हें हिंदी भाषा से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन किसी पर कोई भाषा थोपे जाने के प्रयास का विरोध होना चाहिए। उन्होंने पूछा, अगर हमें हिंदी जबरन सिखाई जा रही है, तो उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान के लिए तीसरी भाषा क्या होगी? हम उनसे आगे हैं, फिर भी हमें क्यों मजबूर किया जा रहा है?

राज ठाकरे ने मराठी माध्यम बनाम अंग्रेजी माध्यम की बहस को भी जोरदार ढंग से उठाया, मुझे गर्व है कि मैंने मराठी स्कूल में पढ़ाई की है। मेरे पिता श्रीकांत ठाकरे और चाचा बालासाहेब ठाकरे अंग्रेजी स्कूल में पढ़े थे, लेकिन उनके मराठी प्रेम पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।

हिंसा न करें, पर स्वाभिमान रखें

राज ने स्पष्ट किया कि भाषा के नाम पर हिंसा उचित नहीं है अगर कोई मराठी नहीं बोलता, तो उसे मारने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर कोई मराठी अस्मिता का मजाक उड़ाए या ड्रामा करे, तो एक थप्पड़ लगाइए। मगर याद रखिए, वीडियो मत बनाइए।

इस रैली के जरिए UBT और MNS ने एकजुट होकर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को कड़ा संदेश दिया कि मराठी अस्मिता और सांस्कृतिक पहचान से कोई समझौता नहीं होगा। GR रद्द होने को इन दलों ने जनविरोध की जीत बताया।

राजनीतिक समीकरण बदलने के संकेत

उद्धव और राज ठाकरे की यह मुलाकात केवल भाषाई मुद्दे तक सीमित नहीं रही, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरणों के संकेत भी दे गई। क्या ये मुलाकात भविष्य की साझेदारी की शुरुआत है, यह देखना अब दिलचस्प होगा।